Saturday, August 7, 2010

थाने में हैवान बनी पुलिस तीन की हालत गंभीर

jagaran 07 July 2010

चंदौली में पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए रेवती थाने लाये गये तीन आरोपियों पर पुलिस का कहर टूटा। हालत गंभीर होने पर पुलिस ने तीनों को स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को भर्ती कराया। इसमें एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना से आक्रोशित जनता ने थाने व अस्पताल में बवाल काटा। उनका गुस्सा देख पुलिस कर्मी भाग खड़े हुए। इसको लेकर तनाव बना हुआ है। बताते चले कि पांच अगस्त को थाने से चंद कदम की दूरी पर एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने हजारों का सामान उड़ा दिया था। इसको लेकर पुलिस काफी परेशानी में पड़ गयी थी। पुलिस ने इस मामले में बंसफोर बस्ती के भीम, जितेन्द्र व मादा कोगुरुवार की रात को उठा लिया। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इन तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान थर्ड डिग्री का जमकर प्रयोग किया। इससे शाम को इनकी हालत गंभीर हो गयी। तीनों को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में स्वास्थ्य केन्द्र रेवती लाया गया। इसकी जानकारी होते ही जनता आक्रोशित होकर थाने पहंच गयी। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं के तेवर देखने लायक थे। जनता के आक्रोश के आगे इन आरोपियों के साथ आई पुलिस टीम भाग खड़ी हुई।

No comments:

Post a Comment