जनपद के ग्राम मूड़ाडीहा खुर्द में गुरुवार की रात पुलिस ने ग्रामीणों पर जमकर ताकत दिखाई। पुलिस व पीएसी के जवानों ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उल्लेखनीय है कि रुधौली क्षेत्र के मूड़ाडीहा खुर्द में एक जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को थानेदार एएन सिंह ने एक ग्रामीण को थप्पड़ मार दिया था, जिसे लेकर बाद में गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया और पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को बंधक बना लिया। इसके बाद शाम करीब सात बजे गांव में भारी तादात में पहुंच कर पुलिस और पीएसी के जवानों ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीएसी जवानों ने कई घरों में घुस कर ट्रैक्टर, मोटर साइकिल, कुर्सी-मेज तथा लालटेन तक को तोड़ डाला। विकलांग ज्ञानमती पत्नी झिन्नीलाल तथा मनोज पुत्र बहरैची को भी पीटा। उपजिलाधिकारी मिश्रीलाल ने बताया कि रुधौली थानेदार की तहरीर पर छह ग्रामीणों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस और राजस्वकर्मियों के साथ अभद्रता की। सरकारी कार्य में बाधा पहंुचायी। तब पीएसी और वाल्टरगंज, सोनहा तथा पुरानी बस्ती से पुलिस टीम बुलानी पड़ी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment