Monday, July 26, 2010

सिपाहियों ने चोरी किया एटीएम

अमर उजाला - 26 जुलाई 2010
साढ़े आठ लाख के नोटों से भरा कॉर्पोरेशन बैंक का एटीएम शनिवार की रात लुटेरे खोल ले गए। पुलिस ने रविवार की सुबह एटीएम चैंबर में लगे सीसी कैमरे के जरिये मिले सुराग से वारदात का खुलासा करते हुए मय नोटों के एटीएम बरामद कर लिया। वारदात में तीन सिपाहियों समेत चार लोग शामिल थे। दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें एक पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री अवधेश वर्मा के आवास की सुरक्षा में तैनात था।
लुटेरे सेठ इंक्लेव स्थित कॉर्पोरेशन बैंक का एटीएम शनिवार देर रात खोल ले गए। वह वाहन साथ लाए थे। मशीन भारी होने के कारण उन्होंने एक्सिस बैंक के चौकीदार और एक अन्य चौकीदार की मदद लेनी चाही, विरोध करने पर उन्हें पीटा गया। वारदात के समय कॉर्पोरेशन बैंक का चौकीदार मौके पर नहीं था। घटना के बाद चौकीदार नन्हे ने अपने मालिक विवेक को बताया कि लुटेरे कॉर्पोरेशन बैंक का एटीएम ले गए हैं। विवेक ने बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक अनुज सक्सेना को सूचना दी। सुबह पांच बजे पुलिस को सूचना मिली। सीओ सिटी ने एक्सिस बैंक के चौकीदारों से पूछताछ की। बैंक के सीसी कैमरे की रिकार्डिंग देखी गई। जिसमें सिपाही संदीप पंवार को पहचान लिया गया। सीओ सिटी ने दबिश देकर उसे पकड़ा। उसने वारदात में शामिल सिपाही शैलेन्द्र और संजीव के नाम बताये। शैलेन्द्र राज्यमंत्री अवधेश वर्मा के आवास की सुरक्षा में तैनात था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। संदीप के मकान से एटीएम भी बरामद कर लिया गया। तीनों के खिलाफ केस कायम किया है। सिपाही संजीव कुमार और वाहन का ड्राइवर फरार हैं। आईजी गुरुबचन लाल ने पुलिस टीम के लिए 15 हजार के ईनाम की घोषणा करते हुए कहा, दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, उन्हें बर्खास्त किया जाएगा।
जागरण - 26 जुलाई 2010 
एटीएम लुटेरे दो सिपाही गिरफ्तार
शाहजहांपुर, 25 जुलाई (जासं) : शनिवार की रात तीन सिपाही कचहरी रोड पर चौकीदारों को मार-पीटकर कॉरपोरेशन बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए। दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एटीएम व उसमें रखे रुपये बरामद कर लिए गए। इनमें एक सिपाही राज्यमंत्री अवधेश वर्मा की गारद का है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला सेठ एंक्लेव में कॉरपोरेशन बैंक का कार्यालय है। बगल में ही बैंक का एटीएम भी है। एटीएम पर चौकीदार मूलचन्द्र की ड्यूटी थी। तबीअत खराब होने के कारण वह रात करीब साढे़ बारह बजे वह बैंक प्रबंधक को सूचित कर घर चला गया। एटीएम की देखरेख का जिम्मा वह कुछ ही दूरी पर स्थित ऐक्सिस बैंक के एटीएम पर तैनात चौकीदार विनोद कुमार और कॉलोनी के निजी चौकीदार नन्हे को सौंप गया था। बैंक से कुछ दूरी पर कॉलोनी में ही राज्यमंत्री अवधेश वर्मा का भी मकान है, जहां सुरक्षा गारद रहती है। चौकीदार विनोद आदि ने पुलिस को बताया कि तड़के साढ़े तीन बजे राज्यमंत्री के गारद का सिपाही शैलेंद्र अपने दो साथियों के साथ कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम पर पहुंचा। सिपाहियों ने चौकीदार नन्हे व विनोद को बंधक बना लिया। नन्हे की पिटाई भी की। इसके बाद आरोपी सिपाही एटीएम कक्ष में गए और लाइट का कनेक्शन काट दिया। चौकीदारों की मदद से एटीएम टाटा मैजिक में लादकर फरार हो गए। नन्हे ने अपने मालिक विनोद कुमार तुली को घटना की सूचना दी। श्री तुली से मिली सूचना पर बैंक के सहायक प्रबंधक अनुज कुमार सक्सेना पुलिस को जानकारी दी। आईजी गुरबचन लाल, एसपी कृष्ण मोहन आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस व बैंक अधिकारियों ने एटीएम कक्ष का निरीक्षण किया। क्लोज सर्किट कैमरे में खाकी रंग का रेनकोट व पुलिस की टोपी पहने एक युवक दिखा। उसकी पहचान आ‌र्म्ड पुलिस के सिपाही संदीप पंवार के रूप में हुई, जो इस समय निलंबित है। कुछ घंटे में उसे दबोच लिया गया।
यूपी के मंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने लूटा एटीएम
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार की रात तीन सिपाही कचहरी रोड पर चौकीदारों को मार-पीटकर कॉरपोरेशन बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए। दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एटीएम बरामद कर लिया गया है। इनमें एक सिपाही राज्यमंत्री अवधेश वर्मा की सुरक्षा में तैनात है। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला सेठ एंक्लेव में कॉरपोरेशन बैंक का कार्यालय है। बगल में ही बैंक का एटीएम भी है। एटीएम पर चौकीदार मूलचंद्र की ड्यूटी थी। तबीयत खराब होने के कारण वह रात करीब साढे़ बारह बजे बैंक प्रबंधक को सूचित कर घर चला गया। एटीएम की देखरेख का जिम्मा वह कुछ ही दूरी पर स्थित ऐक्सिस बैंक के एटीएम पर तैनात चौकीदार विनोद कुमार और कॉलोनी के निजी चौकीदार नन्हे को सौंप गया। बैंक से कुछ दूरी पर कॉलोनी में ही राज्यमंत्री अवधेश वर्मा का भी मकान है, जहां सुरक्षा गारद रहती है। चौकीदार विनोद आदि ने पुलिस को बताया कि तड़के साढ़े तीन बजे राज्यमंत्री के गारद का सिपाही शैलेंद्र अपने दो साथियों के साथ कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम पर पहुंचा। सिपाहियों ने चौकीदार नन्हे व विनोद को बंधक बना लिया। नन्हे की पिटाई भी की। इसके बाद आरोपी सिपाही एटीएम कक्ष में गए और लाइट का कनेक्शन काट दिया। चौकीदारों की मदद से एटीएम टाटा मैजिक में लादकर फरार हो गए। नन्हे ने अपने मालिक विनोद कुमार तुली को घटना की सूचना दी। तुली से मिली सूचना पर बैंक के सहायक प्रबंधक अनुज कुमार सक्सेना ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस व बैंक अधिकारियों ने एटीएम कक्ष का निरीक्षण किया। क्लोज सर्किट कैमरे में खाकी रंग का रेनकोट व पुलिस की टोपी पहने एक युवक दिखा। उसकी पहचान आ‌र्म्ड पुलिस के सिपाही संदीप पंवार के रूप में हुई, जो इस समय निलंबित है। कुछ घंटे में उसे दबोच लिया गया। सिपाही शैलेन्द्र सिंह को भी पकड़ लिया गया। निशानदेही पर संदीप पंवार के कमरे से एटीएम बरामद कर लिया। आईजी गुरबचन लाल ने बताया कि सिपाही एटीएम से रुपये निकाल नहीं पाए। एटीएम में आठ लाख चौवन हजार सात सौ रुपये थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं। पकड़े गए सिपाहियों में शैलेन्द्र सिंह खुर्जा और संदीप पवार जिला मुजफ्फरनगर का निवासी है। 

No comments:

Post a Comment