Friday, July 30, 2010

नक्सलियों को कारतूस बेचा, पुलिसकर्मी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक पुलिसकर्मी को नक्सलियों को सरकारी कारतूस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार लोकनाथ नाम के पुलिसकर्मी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। वह सोनभद्र पुलिस लाइन में तैनात था। लोकनाथ पर पिछले दिनों सरकारी कारतूस से जुड़े कथित घोटाले में शामिल होने का आरोप है। इसके तार रामपुर में पकड़े गए कारतूस घोटाले के सूत्रधार एवं राज्य पुलिस के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक यशोदानंदन सिंह से जुड़े हैं।

कारतूस घोटाले का भंडोफोड़
रामपुर के पुलिस अधीक्षक रमित शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि लोकनाथ को रामपुर पुलिस की टीम ने सोनभद्र पुलिस लाइन से गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी यशोदानंदन सिंह व गिरफ्तार किए गए अन्य पुलिसकर्मियों की निशानदेही पर हुई। इसी साल 30 अप्रैल को विशेष कार्रवाई दस्ते (एसटीएफ) ने रामपुर में कथित कारतूस घोटाले का भंडोफोड़ कर इस गिरोह के संचालक यशोदानंदन सिंह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवानों और एक पुलिसकर्मी को भारी मात्रा में सरकारी कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में इस मामले में विभिन्न जिलों से कई और पुलिसकर्मी गिरफ्तार किए गए।

No comments:

Post a Comment