Saturday, July 17, 2010

पुलिस का कारनामा Jagaran- 17 july 2010

औरैया के एक गांव पर टूट पड़ी पांच थानों की पुलिस
         साथियों की पिटाई से गुस्सायी कई थानों की पुलिस ने पढ़ारा गांव में उत्पात मचाया। रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत दो घरों में तोड़फोड़ की और लाखों के जेवरात नगदी लूट ली। पुलिस ने दो दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। गढ़वाना तिराहे पर चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मी ने दोनों भाइयों वदेश तथा बृजेश की पिटाई की और लूट लिया। गांव में बताने पर दो दर्जन ग्रामीण तत्काल गढ़वाना तिराहे पर आये और पुलिसकर्मियों से शिकायकरने पर हाथापाई हुई। इसके बाद अछल्दा, फफूंद, बिधूना, एरवाकटरा, बेला थानों की फोर्स तथा पीएसी बल व महिला पुलिस शुक्रवार दोपहर पढ़ारा पहुंची। यहां उसने स्वदेश, बृजेश के घर के मुख्य द्वार को तोड़ डाला और घर में घुसकर सारा सामान तहस-नहस कर दिया। पूर्व संासद प्रदीप यादव पढ़ारा पहुंचे तो उन्हें गांव खाली मिला। पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे का कहना है कि दोनों युवकों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिस से मारपीट की थी। शुक्रवार को दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल मौके पर भेजा गया था, लेकिन पुलिस द्वारा अभद्रता या लूट की बात सरासर गलत है।

No comments:

Post a Comment